
बकेवर/फतेहपुर । हरदासपुर गांव में आज तीन दिवसीय शनि देव प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन शनि देव की शोभा यात्रा श्रृद्धा भक्ति व गाजे-बाजे के साथ निकाली गई । दूसरे दिन सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा । क्षेत्रीय महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । दूसरे दिन की शुरुआत पूजा पाठ के उपरांत उपनयन संस्कार के साथ हुई । जिसमे बटुक अतिरेक तिवारी का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया । शनि देव मुर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजक दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि तृतीय दिवस मूर्ति स्थापना पूजा अर्चना के साथ की जाएगी ।
इस मौके पर रमेश चंद्र शास्त्री,विजय कुमार शास्त्री, प्रभात कुमार,विमल दीक्षित, दिनेश चन्द्र मिश्र, सुनील कुमार शुक्ल, अविनाश तिवारी, मयंक कुमार शुक्ल, निखिल शुक्ला व राज कमल कुशवाहा,आशू शुक्ला, हिमांशु तिवारी,कमलेश गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।