
कानपुर । बिधनू पुलिस ने क्षेत्र में घूम-घूमकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस को युवकों के पास से एक देशी तमंचा,दो बाइक ,एक चैन बरामद हुआ है । जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की । कानपुर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि महाराजपुर,बिधनू थाना क्षेत्र में हो रही लूट की घटनाओं का खुलासा किया है ।
बीते दिनों महाराजपुर व बिधनू थाना क्षेत्र में हुई लूट में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी । पुलिस को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली की क्षेत्र में बाइक से घूम घूमकर लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले युवक औरछी गांव के पास रेलवे लाइन के पास इकठ्ठा है और लूट करने की तैयारी कर रहे है ।
जानकारी मिलते बिधनू थानाध्यक्ष सतीश चद्र राठौर ने पुलिस फ़ोर्स के साथ छापा मारकर सात युवको को गिरफ्तार कर लिया है युवको ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम सजेती के चंदापुर गांव निवासी प्रशांत,फतेहपुर के थिघारुआ निवासी लोकेन्द्र,साढ़ के पसीखेड़ा गांव निवासी अमित कुमार, नरवल निवासी आदर्श सिंह,पंकज सिंह,बिन्दकी निवासी एक नाबालिग के रूप में हुई है । पुलिस को युवको के पास से दो बाइक समेत एक देशी तमंचा और एक चैन मोबाइल फोन बरामद हुए है । पुलिस ने सभी को न्यायालय के समझ पेश किया । कानपुर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है ।