
लखनऊ । उप्र जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन व्दारा ज्येष्ठ माह के अन्तिम शनिवार 27 मई को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संकट मोचन बजरंगबली का विशाल भण्डारा सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग लखनऊ के मुख्यद्वार पर प्रातः 11-30 बजे से शाम तक आयोजित किया गया है ।
यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं हरिओम शर्मा, प्रदेश महामंत्री अब्दुल वहीद,चेयरमैन अजीज सिद्दीकी व सचिव जुबेर अहमद ने संयुक्त विज्ञप्ति में दी,अब्दुल वहीद ने कहा कि विशाल भण्डारे में पञकारों के अलावा सभी धर्मों एंवसभी वर्गों के लोगों का समावेश रहता है आप भण्डारे में सादर आमंत्रित हैं ।