
फतेहपुर । शांतीनगर स्थित सिद्धपीठ श्री बांके बिहारी मन्दिर परिसर स्थित गंगा सरोवर का जन सहयोग से सौंदर्यीकरण एवं सरोवर के मध्य राधा-कृष्ण जी के विग्रह की स्थापना का शिलान्यास एवं भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा किया गया और विग्रह में ईंट रखकर और नारियल फोड़कर ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी सहित अधिकारीगण व भक्तगणों ने माँ गंगा की आरती की । मन्दिर परिसर में आम जन मानस पूरे भक्ति भाव से सरोबार था । मंदिर परिसर में सुन्दरकाण्ड व भजन के माध्यम से भक्तगण,भक्ति के भवना में डूबे हुए थे । मंदिर परिसर को भव्य बनाने के लिए जन सहयोग बढ़-चढ़ कर किया गया । नागरिकगण मन्दिर परिसर में भक्ति भावना से लेकर तरंग तक मन मे उमंग के साथ सब कुछ भक्ति भावना में सरोबोर था ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल ही जीवन है सरोवर के माध्यम से प्राचीन मंदिरों में जल संरक्षण का कार्य किया जन सहयोग से किया जा रहा है ताकि भविष्य में जल की कमी न हो सके ।