
बकेवर/फतेहपुर । विकास खण्ड देवमई के गांव हरदासपुर मे भगवान भूतभावन नीलकंठेश्वर महादेव के मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय चल रही शनिदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में आज तीसरे अंतिम दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में न्याय के देवता शनि देव मूर्ति में आचार्यों के द्वारा प्राणप्रतिष्ठा कराकर मंदिर में स्थापित कराया गया ।
कार्यक्रम के आयोजक दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आज सुबह से ही शनिदेव की पूजा अर्चना के लिए क्षेत्र के भक्तों का ताता लगा रहा है । अनुष्ठान में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शनिदेव की पैर पूजा कर कष्टों को दूर करने की प्रार्थना किया । वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत शास्त्रोक्त विधि से शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा कराकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया ।
इस मौके पर आचार्य पंडित रमेश चंद्र शास्त्री, विजय कुमार शास्त्री, प्रभात कुमार तिवारी, विमल दीक्षित,कार्यक्रम के आयोजक दिनेश चंद्र मिश्रा अविनाश कुमार तिवारी, सुनील कुमार शुक्ला,मयंक शुक्ला,हिमांशु तिवारी,निखिल शुक्ला,आशू शुक्ला,राजकमल कुशवाहा सहित ग्रामीणों ने अपना भरपूर सहयोग किया ।