
फतेहपुर । जमालपुर मवइया वृद्धाश्रम में महिला पुरुष संवासियों को मनोरंजन के संसाधनों के साथ सभी प्रकार की सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।
यह जानकारी देते हुए अवनीश कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि समाज कल्याण विभाग उ०प्र० के द्वारा वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम) जमालपुर मवइया, वि०ख० तेलियानी जनपद फतेहपुर में संचालित है । जिसमें महिला एवं पुरूष संवासी निवास कर रहे है ।
1. वृद्धाश्रम में प्रवेश की शर्तों में वृद्धजनों की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हों । ऐसे वृद्ध जो निर्धन,असहाय,निराश्रित, परिवार से उपेक्षित एवं असुरक्षित दशा की महिला व पुरुष जिनके पास स्वयं के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं ।
2. वृद्धाश्रम में निवास कर रहे संवासियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की सुख-सुविधायें प्रदान की जा रही है ।
सुविधाओं में पूर्णतः आवासीय सुविधायें (तख्त,विस्तर,कम्बल ,रजाई,कुर्सी,मेज,पंखा,कूलर आदि ।
निर्धारित मैन्यू के अनुसार चाय-नाश्ता, भोजन, दूध इत्यादि ।
3. मनोरंजन हेतु टी०वी०,दैनिक समाचार पत्र, पत्रिकायें व अन्य धार्मिक पुस्तके,(ढोलक, हरम्यूनियम, ढपली, झींका, कैरम, लूडो, व अन्य मनोरंजन संसाधन उपलब्ध हैं ।
4. बिजली, पानी, वाटर कूलर, आर०ओ० व कपड़ों की धुलाई के लिए वाशिंग मशीन की सुविधा ।
5. वृद्धजनों के स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क दवायें ।
6. योगा प्रणायाम आदि की सुविधायें ।
7. वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में प्राथमिकता ।
8. समय-समय पर निःशुल्क धार्मिक व तीर्थ स्थलों की यात्रायें ।
जनपद में ऐसे लाभार्थी जिनके पास भरण-पोषण व रहने के लिए भवन नहीं हैं एवं अन्य प्रकार की कोई भी भरण पोषण व निवास से सम्बन्धित असुविधायें हैं तो ऐसे महिला एवं पुरूष वृद्धजनों को समाज कल्याण विभाग से सम्पर्क कर वृद्धाश्रम का लाभ उठा सकतें है । सभी वृद्धजनों के लिए सभी सुविधायें निःशुल्क है ।