
कानपुर । राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश (एस.जी.एस.टी) में विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर 77 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर कमिश्नर, वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश के द्वारा पदोन्नति प्रदान की गयी । जिसमें कानपुर से मीनाक्षी,अरविंद कुरील,मो0 इकबाल,अमित कुमार वर्मा,अरुण कुमार बाजपेई,मुनेश यादव, जयंत सोनवानी, आकाश त्रिपाठी का वरिष्ठ सहायक के पद पर पद्दोन्नत होने पर वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन द्वारा हर्ष व्यक्त किया व मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष रोहित तिवारी, जोनमंत्री अंकुर श्रीवास्तव,जिलामंत्री शोभित अग्रवाल व अन्य पफधिकारियों ने सभी नवपद्दोनन्त कर्मचारियों को बधाई दी ।