
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शामिल 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के अनुसार नरवल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग को कुढ़गांव का रहने वाला हिमांशू यादव पुत्र दिनेश यादव बहला फुसलाकर अपने घर ले आया था । आरोप है कि इस दौरान उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया । खोजबीन के पश्चात नाबालिग बच्ची जब अपने घर पहुंची तो परिजनों को बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया है । जिसके बाद पीड़िता के परिजन युवक के घर पहुंचे तो युवक मौके से फरार हो गया । पीड़िता ने परिजनों के साथ नरवल थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पुलिस ने पीड़िता को तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की । वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई । सोमवार को पुलिस ने आरोपी हिंमाशू को करोली मोड़ तिराहे से गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।