
फतेहपुर : पूर्ण उत्साह व विश्वास के साथ ग्रामवासी खुली बैठक में हुए उपस्थित,प्रधान नें ग्रामवासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया ।
ग्राम प्रधान नें प्रत्येक ब्यक्ति को अपनी बात,अपनी समस्या सामने रखने का दिया मौका ।
गाँव के पूर्ण विकास हेतु ग्रामवासियों से प्रधान नें मांगे सुझाव,किसी नें रास्ते तो किसी नें नाली व किसी की पेंशन सहित कालोनी की समस्या से प्रधान हुई अवगत व तत्काल कार्ययोजना रजिस्टर में दर्ज की ग्रामवासियों मांग किया ।
प्रधान नें गांव के सम्पूर्ण विकास व ग्रामवासियों की अपेक्षाओं को पूर्ण करने हेतु हर सम्भव कोशिस करने प्रतिबद्धता जाहिर की ।
ब्लाक बहुआ के सुजानपुर गाँव में गाँव के सर्वांगीण विकास व भविष्य में होने वाले कार्यों को लेकर मंगलवार को कार्ययोजना बैठक सचिवालय भवन में प्रधान हेमलता पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जहाँ ग्रामवासियों नें उत्साहपूर्ण उपस्थित दर्ज कराते हुए अपनी अपनी समस्याये नाली, रास्ता, पेंशन, कालोनी आदि मांंगे उजागर की ।
प्रधान हेमलता पटेल नें कहा की आगामी कल से ही रास्ता,नाली निर्माणकार्य शुरू कर दिया जायेगा और शीघ्र ही सभी कार्य क्रमवार पूरी तत्परता के साथ किये जायेंगे । गांव के सर्वांगीण विकास हेतु हम सदैव तत्पर हैं । इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल के साथ ग्राम पंचायत के सदस्यजन,पंचायत मित्र,सफाई कर्मी कुम्भकरण व स्थानीय लोगों में निर्भय सिंह,शिवा,संजय, जैकी ,दीपक, रेखा, प्रीती, राजरानी, सुधा, प्रिया, रानी आदि लोग मौजूद रहे ।