
बिन्दकी-फतेहपुर : घरेलू कलह के चलते युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दी परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो हम समझ गए आप परिजनों ने युवक के शव को फांसी के फंदे से बाहर निकाला वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा रो-रोकर बेहाल हैं ।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला महरहा रोड मैं संजय उम्र 26 वर्ष पुत्र बुद्धि लाल ने घरेलू करने के कारण सोमवार की देर रात को घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी । युवक को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई । घर के सदस्यों ने युवक को फांसी के फंदे से बाहर निकाला वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया । परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे ।
बताते चलें कि मृतक संजय मूल रूप से कोतवाली क्षेत्र के खिदिर पुर गांव का रहने वाला था और काफी दिनों से अपने निज निवास में आटा चक्की खोलकर परिवार समेत पर आया था घर के सदस्यों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया युवक की मौत के बाद परिजनों के अलावा रिश्तेदार और शुभचिंतक मौके पर पहुंचे युवक की मौत के बाद माहौल गमगीन रहा सभी लोग युवक की मौत पर शोक प्रकट कर रहे थे ।