
फतेहपुर : मवेशी भरे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी की टक्कर से रोड किनारे खड़ी 2 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई । उसके दोनों पैर फैक्चर हो गया । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा चालक लोडर गाड़ी खड़ी कर मौके से भाग निकला । सूचना पर पुलिस पहुंची ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर गांव में मंगलवार कि सुबह तमकीन की की 2 वर्षीय पुत्र आलिया अपने घर के समीप रोड किनारे खड़ी थी । तभी मवेशी से भरे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने 2 वर्षीय बच्ची को तेज टक्कर मार दी । जिसके चलते 2 वर्षीय बच्ची के दोनों पैर फैक्चर हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई ।दुर्घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ देख चालक पिकअप गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला ।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची । वहीं गंभीर रूप से घायल 2 वर्षीय मासूम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक में हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।