
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
– कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ने आकर कार्यदाई संस्था को लगाई थी फटकार और घटिया ईंट को कराया था वापस ।
– निर्माण की गई दीवार गिरी, खिड़की के ज़गले का छज्जा टूट कर लटका ।
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद की बिंदकी तहसील के नवनिर्माणा धीन भवन में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप बिन्दकी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र ने लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की है ।
अधिवक्ता संघ बिंदकी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र ने बताया कि निर्माण की जा रही दीवार आज अचानक ढह गई ऊपर वाले का शुक्र था कि वहां कोई था नही वरना एक बड़ा हादसा हो जाता ।
श्री मिश्र ने बताया कि निर्माण किए जा रहे भवन के घटिया निर्माण की पोल खिड़की के ऊपर बनाया गया छज्जा टूटकर लटक गया है ।
उन्होंने ने बताया इस ओर जिलाधिकारी महोदया का कुछ दिन पूर्व ध्यान आकर्षित कराया गया था और उन्होंने मौके पर आकर देखा भी था और मानक के अनुसार निर्माण कराए जाने की हिदायत दी थी । मौके से प्रयोग की जा रही घटिया ईंट को वापस भी कराया था । इसके बाद भी कार्यदाई संस्था बाज नहीं आ रही है और घटिया निर्माण कराया जा रहा है ।
कार्यदाई संस्था ने जिलाधिकारी के निर्देश को धता बता दिया ।
श्री मिश्र का कहना है कि अगर निर्माण कार्य में अगर ऐसी ही घटिया मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया गया तो भवन जल्दी ही ढह जाएगा ।
श्री मिश्र ने एक बार फिर से जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षण कराकर मौके की स्थिति देखकर कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई करें ।