
फतेहपुर । जिन किसानों की ई केवाईसी हो चुकी है । उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त शीघ्र ही जारी की जाएगी ।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि पी०एम० किसान योजना के अन्तर्गत 14वीं किस्तें भेजने की तैयारी हो रही है । 14वीं किस्त का पैसा केवल उन किसानों को मिलेगा जिनकी ई केवाईसी हो चुकी होगी । जिन किसानों के खाते में आधार की सीडिंग हो चुकी है । डी०बी०टी० के लिये इनेबल कर दिये गये हैं । जिनके अभिलेख उनके डेटा के साथ मैप कर दिये गये हैं और जिन किसानों की उपरोक्त तीनों काम नहीं हुए हैं उन्हें 14वीं किस्त की धनराशि नहीं मिलेगी ।
किसान क्या करें –
जिनकी ई केवाईसी नहीं हुई है जिन किसानों की ई केवाईसी नहीं हुई है । ये अपने गांव में लगने वाले संतृप्तीकरण शिविर में जाकर वहां उपस्थित कॉमन सर्विस सेन्टर के कर्मचारी से बायोमेट्रिक अथवा वहाँ उपस्थित कृषि विभाग के कर्मचारी अथवा कृषक के पास यदि स्मार्ट फोन है तो वे स्वयं पीएम किसान जीओआई ऐप अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके स्वयं ई केवाईसी कर सकते हैं और अपने अतिरिक्त 9 ऐसे किसानों की भी ई केवाईसी कर सकते हैं । जिनके आधार के साथ उनका मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं है इसके अतिरिक्त पी०एम० किसान पोर्टल पर ओटीपी विधि से ई केवाईसी कर सकते हैं । किन्तु इसके लिये आधार के साथ उनका गोबाइल जुड़ा होना आवश्यक है । यदि किसानों के आधार से मोबाइल नहीं जुड़े हैं । उन्हें अपना आधार कार्ड किसी आधार संशोधन केन्द्र पर जाकर अपना मोबाइल नम्बर आधार के साथ अपडेट कराना होगा । अन्यथा की स्थिति में किसानों की किस्त नहीं भेजी जायेगी । ऐसे कृषक जिनकी ई केवाईसी नहीं हुई है । ई केवाईसी अपने निकटतम किसी कॉमन सर्विस सेन्टर पर भी जाकर करा सकते हैं । जिनके खाते की एन०पी०सी०आई० पर सीडिंग नहीं है और डी०बी०टी० के लिये इनेबल नहीं है –
ऐसे किसान जिनके खाते में आधार की सीडिंग,एनपीसीआई पर नहीं है और वे डी०बी०टी० की धनराशि प्राप्त करने के लिये अधिकृत नहीं है । ऐसा उन किसानों के साथ भी है ।जिनके एक से अधिक खाते हैं । संयुक्त खाते हैं अथवा आई०एफ०एस०सी० कोड मिसमैच है । ऐसे समस्त स्थितियों में किसान का उसके गांव में लगने वाले कैम्प दिवस में IPPB (आईपीपीबी) के कर्मचारी से या अपने निकट के पोस्ट आफिस में अपना आधार और मोबाइल नम्बर लेकर जायें और 100 रुपये से एन०पी०सी०आई० सीड और डी०बी०टी० इनेबल खाता खोलने से समस्या का समाधान हो जायेगा । इस प्रकार एन०पी०सी०आई० सीडिंग कराने के बाद किसानों को कोई अभिलेख नहीं जमा करना होगा ।
लैण्ड सीडिंग जनपद फतेहपुर के ऐसे कृषक जिनकी लैण्ड सीडिंग नहीं हुई है । वह अपनी खतौनी एवं आधार की प्रमाणित प्रति अपने गांव में आयोजित होने वाले कैम्प में उपस्थित राजस्व विभाग के कर्मचारी लेखपाल या कृषि विभाग के कर्मचारी को उपलब्ध करा दें और यदि उनके गांव में कैम्प की तिथि बीत चुकी है तो वे प्रत्येक विकास खण्ड में कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पर अपनी खतौनी की प्रति एवं आधार की छायाप्रति के साथ उपलब्ध करा दें उनकी लैण्ड सीडिंग कर दी जायेगी और जिससे ऐसे कृषक पी०एम०-किसान योजना के लाभार्थी होगें । जिनका आधार नम्बर गलत है । ऐसे कृषक जिनके आधार नम्बर गलत थे उनकी न तो ई केवाईसी हो पा रही है और न एन०पी०सी०आई० होगी और न अभिलेख गेपिंग होगी कृषकों से अपील है कि किसी कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर आधार करेक्शन करा सकते हैं ।
जनपद के सभी कृषकों से अपील की जाती है कि जिनकी ई नहीं हुई है । वह लोकवाणी/जन सेवा केन्द्र के माध्यम से ई केवाईसी केवाईसी करा लें एवं जिनके खाते में किन्हीं कारणों से पैसा नहीं जा रहा है । एन०पी०सी०आई० वाले खाते खोल लें तथा ऐसे कृषक जिनका भूलेख दर्ज नहीं है । वे अपने भूलेख कृषि विभाग के कार्यालय को उपलब्ध करा दें तथा जिनके नये पंजीकरण है । वे अपने अभिलेख जमा करा दें ।जिससे उन्हें पी०एम० किसान की किस्तों का निर्वाध गति से प्राप्त करने के लिये सक्रिय किया जा सके ।