
फतेहपुर । शनिवार को किशनपुर स्थित यमुना नदी पर बने दांदो पुल के सम्पर्क मार्ग का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुल के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पाया गया ।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि सम्पर्क मार्ग का निर्माण गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए माह (जून) के अन्दर सेतु/सम्पर्क मार्ग का जो कार्य शेष है । उसे हर हाल में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे । जिससे आम नागरिको का सेतु से आवागमन सुगम हो सके ।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।