
फतेहपुर । सहायक आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी, फतेहपुर के आदेश के क्रम में एवं सहायक आयुक्त (खाद्य)-II फतेहपुर, श्री डी०पी० सिंह के निर्देश पर जनपद फतेहपुर में मिलावटी खाद्य पदार्थ मसालों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु कल से आज तक चलाये जाने वाले दो दिवसीय विशेष अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न खाद्य परिसरों से कुल 05 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किये जिन प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गयी उनका विवरण निम्नवत् है –
आर0 बी0 ट्रेडर्स, राधानगर, फतेहपुर से चिली पाउडर का 01 नमूना संग्रहित ।
बिन्दकी प्रोविजन स्टोर,सिविल लाइन फतेहपुर से बन्धानी हींग का 01 नमूना संग्रहित ।
श्रेया ट्रेडर्स, 153, कटरा अब्दुल गनी, फतेहपुर से धनिया पाउडर का 01 नमूना संग्रहित ।
किशन चन्द्र पुरवार, चौक, फतेहपुर से पनीर चिली मसाला मिक्स का 01 नमूना संग्रहित ।
जहानाबाद किराना की दुकान से धनिया पाउडर का 01 नमूना संग्रहित ।
उक्त संग्रहित किये गये 5 नमूनों को जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया । जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
समस्त खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने,मिलावट रहित शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ बेचने व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करने तथा बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार संचालित नही करने के कड़े निर्देश दिये गये ।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह, श्री महेन्द्र कुमार यादव,श्री रवि शेखर कुशवाहा,श्री राम बाबू एवं श्रीमती पूजा गुप्ता उपस्थित रहे ।