
फतेहपुर । जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी फतेहपुर श्री अमिताभ कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवॉर्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) वि० वर्ष- 2022-23 एवं 2023-24 हेतु जनपद के 15 से 35 वर्ष (आयु का निर्धारण 01 जनवरी से) के युवाओं से उनकी विशिष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त किये जाने के क्रम में (विगत 03 वर्षो के कार्यो/उपलब्धियों के आधार पर) प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है । राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवॉर्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं प्रस्ताव के प्रारूप कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी फतेहपुर कक्ष संख्या-12 से प्राप्त कर सकते है ।
कृपया नोट करें कि वि०वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु अन्तिम तिथि 15 जून 2023 एवं वि०वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु अन्तिम तिथि 10 सितम्बर 2023 है ।