
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के मधवापुर गाँव मे गाटा संख्या 6 रकबा 14 विस्वा की विवादित भूमि पर हो रहे पानी टंकी निर्माण कार्य को रोकते हुए सिविल जज (सीडी) अनुराधा शुक्ला ने स्थगन (स्टे) आदेश दे दिया है ।
आपको बताते चले उक्त भूमि बंजर है और गाँव के ही मुन्नालाल सैनी पुत्र स्व. बाबू राम सैनी वहा काबिज है । ग्राम प्रधान शिव सागर सिंह चुनावी रंजिश के कारण वहा पानी टंकी के निर्माण कार्य करा रहे जहा बोरिंग भी हो चुकी है । न्यायालय सिविल जज ने स्टे लगा दिया है । वही मुन्नालाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराये जाने की गुहार लगाई है ।