
देवमई/फतेहपुर । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस बिन्दकी में श्री सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर ने प्रतिभाग करने के बाद विकास खण्ड कार्यालय देवमयी का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा देवी, सहायक विकास अधिकारी (कृषि,सहकारिता,पंचायत, समाज कल्याण),अवर अभियन्ता (आर.ई.एस,लघु सिंचाई) व अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले । मनरेगा अन्तर्गत ग्रांट रजिस्टर का अवलोकन किया गया । उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को त्वरित रूप से जनता की समस्याओ को निचले स्तर पर ही निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये । सम्बन्धित योजनाओं के पटल सहायकों को योजनाओं से सम्बन्धित एवं सेवा सम्बन्धी अभिलेख अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी ।
तदोपरान्त विकास खण्ड मलवां अन्तर्गत कांजी हाउस, कल्यानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय गौपालक मौके पर उपस्थित मिले । पशुओ के रहने हेतु टीन शेड,भूसा,चारा,पानी आदि व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयीं । मौके पर साफ-सफाई की कमी पायी गयी जिसे ठीक कराने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी,जिला पंचायत को दिये गये हैं ।