
दिल्ली की क़ानून व्यवस्था देख रहे स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने कहा है, “हम हमारे खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं लेकिन हम संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में किसी तरह की रुकावट होने नहीं देंगे ।”
दिल्ली में जहां आज प्रधानमंत्री मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन कर रहे हैं वहीं बीते कई सप्ताह से जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ियों ने संसद के नए भवन के सामने ‘महिला सम्मान महापंचायत’ करने की अपील की है ।
VIDEO | "We respect our athletes but we will not let there be any disturbance in the inauguration (of new Parliament building)," says Dependra Pathak, Special CP, Law & Order, Delhi Police. pic.twitter.com/PUkspM3Ftr
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2023
माना जा रहा है कि महिला सम्मान महापंचायत के लिए कई राज्यों की खाप पंचायतों समेत बड़ी संख्या में किसान हिस्सा ले सकते हैं ।
#WATCH | Security tightened near Ghazipur border area; Khap panchayat leaders, farmers to join protesting wrestlers' march to new parliament house in Delhi today. pic.twitter.com/7Bn6LljB6J
— ANI (@ANI) May 28, 2023
इसी के मद्देनज़र दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, अंबाला बॉर्डर और गाज़ीपुर बॉर्डर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ।
VIDEO | Security beefed up at Tikri border to prevent farmers and women from entering Delhi to participate in 'Mahila Samman Mahapanchayat' called by protesting wrestlers. pic.twitter.com/IZ94SIa7o1
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2023