
फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के मवई ग्राम निवासी रामचंद्र निषाद की 16 वर्षीय पुत्री पूनम यमुना नदी के किनारे हमेशा की तरह शनिवार को पशुओं को चराने गई थी ।
बताया जाता है कि वह यमुना नदी में नहाने के दौरान वह डूबने से लापता हो गई । जैसे ही यह जानकारी परिजनों को हुई तो पुलिस को सूचना दी ।
थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह राजपूत, दपसौरा चौकी प्रभारी आदित्य सिंह तथा सठिगवां चौकी प्रभारी अवधेश सिंह सहित पुलिस बल के साथ यमुना किनारे घटनास्थल पर पहुंचे थे । जहां क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में डूबी पूनम की देर शाम तक तलाश नहीं हो सकी थी । आगामी दिवस रविवार की प्रातः भंवरा गांव निवासी पूनम के मामा नाव से यमुना नदी में तलाश कर रहे थे । तभी पूनम का शव मवई और अवाजीपुर के बीच मिला तो परिजनों को सूचना दी । वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु पुलिस भी पहुंची थी । जहां शव मिलने के साथ शिनाख्त होने पर शव का पंचनामा भर पुलिस ने विच्छेदन गृह फतेहपुर भेजा । पूनम का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।