
बिन्दकी/फतेहपुर । आज उपनिरीक्षक रीतेश कुमार राय व उ0नि0 अरुण कुमार यादव द्वारा 03 वारण्टीगण विकास पटेल पुत्र देवराज सिंह निवासी ग्राम हरदौली थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर उम्र करीब 38 वर्ष,चुनका पुत्र रामबली निवासी ग्राम शहबाजपुर थाना बिंदकी फतेहपुर उम्र करीब 34 वर्ष सम्बन्धित थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर अरविंद पुत्र भूरा सोनकर निवासी ग्राम जोनिहा थाना बिंदकी फतेहपुर उम्र करीब 30 वर्ष संबंधित थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर वास्ते पेश करने न्यायालय फतेहपुर के लिये रवाना किया गया ।