
फतेहपुर । जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक जरुरतमंद मरीज को सर्व फार ह्यूमेनिटी संस्था के सदस्य ने रक्तदान किया । इमरजेंसी केस में मरीज अशोक कुमार पुत्र जय शंकर प्रसाद निवासी ग्राम पैगम्बरपुर बकरी पोस्ट सुकेती गाजीपुर जिला फतेहपुर है । मरीज जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती है । मरीज को ब्लड कैंसर जिसके कारण अक्सर मरीज को रक्त की जरूरत पड़ती है । जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई जिले में चल रही रक्त की कमी के चलते जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नही था जिस कारण मरीज के तीमारदार मरीज के भांजे दीपक काफी परेशान थे ।
तीमारदार को सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था के बारे मे जानकारी होते ही टीम को काल की और मरीज की जानकारी दी जिस पर टीम द्वारा जिला अस्पताल फतेहपुर पहुचकर केस को वेरिफाई कर के ग्रुप में डाला गया ग्रुप में डालते ही आवास विकास फतेहपुर निवासी प्रदीप राज श्रीवास्तव रक्तदान के लिए तैयार हो गए और देर न करते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर रक्त केन्द्र पहुचकर मरीज अशोक कुमार के लिए अपना ग्यारहवाँ रक्तदान किया जिससे मरीज के तीमारदार को असानी से रक्त उपलब्ध हो सका ।
इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र फतेहपुर से लैब टेक्निशिंयन अशोक व अजय उपस्थित रहे ।