
कानपुर । सरसौल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरवामीर के महादेव नगर स्थित चौहान फार्म हाउस में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरसौल ब्लॉक डॉ० विजय रत्ना सिंह तोमर ने सांसद निधि से प्रस्तावित पुरवामीर से महादेव नगर खागल बाबा रोड़ तक आरसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया ।
मुख्य अतिथि एवं अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के प्रति निधित्व मंडल टीम ने भूमि पूजन कर आरसीसी सड़क का शुभारंभ किया गया वही ग्रामीणों ने बताया कि सरसौल ब्लाक प्रमुख डॉ० विजय रत्ना तोमर एवं रोहित सिंह तोमर के अथक प्रयासों के बाद पुरवामीर कि यह सड़क सांसद निधि से बनने जा रही है । लगभग साढ़े पांच सौ मीटर की सड़क बनने से हजारों लोग लाभान्वित होंगे । यह सड़क लगभग बीस गांव के लोगों के साथ अन्य राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि कच्चा मार्ग होने से बरसात के समय में लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । वहीं,सड़क निर्माण होने की बात सुनकर ग्रामीण खुश हो गए ।
इस मौके पर रोहित सिंह ग्राम प्रधान नसड़ा,अजय प्रताप सिंह ,कमलेश द्विवेदी,नकुल सिंह अवधेश वर्मा,दीपू,शैलेंद्र सिंह, दिनेश सिंह चौहान,सत्यार्थ विक्रम,बबलू,शुभम,राजेश सिंह, निर्भय चौहान,गौरव सिंह,सदन लाल,शिवम चौहान आदि लोग उपस्थित रहे ।