
कानपुर । कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर की सटीक सूचना पर महाराजपुर पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मध्य प्रदेश कन्नौज लेकर जा रहे 3 चंदन तस्करों को पकड़ कर उनके कब्जे से लगभग डेढ़ कुंतल चंदन की लकड़ी बरामद की । बरामद लकड़ी की कीमत लगभग तीस लाख रूप बताई जा रही है । पुलिस पकड़े गए तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है । क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से चंदन तस्कर चंदन की लकड़ी लेकर कानपुर होते हुए कन्नौज जा रहे हैं ।
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व महाराजपुर पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को हाईवे में हाईवे में स्विफ्ट डिजायर कार को रोका और उसमें तलाशी लिया तो कार की डिग्गी व सीटों की सूची चंदन की लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े छिपाकर रखे गए थे । कार में ड्राइवर सहित तीन लोग थे । बरामद चंदन की लकड़ी करीब डेढ़ कुंटल होगी । जिसका बाजार मूल्य के हिसाब से लगभग तकरीबन तीस लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस तीनों चंदन तस्करों से पूछताछ कर रही है इसके पहले भी क्राइम ब्रांच हुआ । महाराजपुर पुलिस ने चंदन लकड़ी तस्करों को पकड़ा गया था ।