
फतेहपुर । उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक ने जनपद फतेहपुर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल,प्रेक्षा गृह फतेहपुर में मा0 प्रधानमंत्री,भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के सफल 09 वर्ष पूर्ण होने पर “संयुक्त मोर्चा सम्मेलन” में डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं0 दीन दयाल उपाध्याय,भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चो के अध्यक्ष/पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम को प्रतीक चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया ।
उपमुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा ने अपने उदबोधन के माध्यम से किया ।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री जी ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया के पैमाने पर भारत देश दिन प्रतिदिन विकास के पथ पर अग्रसर है । भारत माता की छवि बदली है । मा0 प्रधानमंत्री जी ने दुनिया के देशों का भ्रमण करके भारत की असली ताकत का अहसास कराया है ।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें भ्रष्टाचार और घोटाले के लिए जानी जाती थी । हमारी सरकार में बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया है । जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर सबके विकास में सकारात्मक भूमिका निभाई है ।
उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने महात्मा गांधी जी के सपने के साकार करते हुए स्वच्छता में कार्य किया है और महिलाओं के सम्मान के लिए इज्जत घर दिया है । हमारी सरकार में लोगो को शुद्ध पेय जल के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल के पहुचाने का काम किया जा रहा है ।
उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को महिला मुखिया बनाते हुए 05 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन निशुल्क देने का कार्य किया गया है । किसानों की आय दोगुना करने के लिए सिंचाई तकनीकी,बीज,खाद बिना भेदभाव के उपलब्ध कराया जा रहा है और किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खाद,बीज के लिए तीन किस्तों में रु 06 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है । कायाकल्प योजना के तहत बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण/सौंदर्यीकरण व सुविधायुक्त किया गया है । विद्यालयों में 01 करोड़ 92 लाख छात्र/छात्राएं अध्ययनरत है और उत्तर प्रदेश में प्रधान कार्यालयों को मजबूत किया गया है जिसमे इंटरनेट, कम्प्यूटर आदि व्यवस्थाओं से जोड़ा गया है । ग्रामवासी अपने ग्राम से ही जनकल्याणकारी योजनाओं,निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन,वृद्धा पेंशन से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय से संचालित योजनाओ आदि की जानकारी/लाभ प्राप्त कर सकते है । प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और नागरिक भयमुक्त होकर जीवन यापन कर रहे है अपराधी,दंगाई या तो जेल में है या तो सीमा से बाहर है । उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ को घर-घर तक पहुचाने का कार्य करें ।
इस अवसर पर पूर्व महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना उपाध्याय,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रीता शास्त्री, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी,अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक बाँदा-सदर श्री प्रकाश द्विवेदी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री मधुराज विश्वकर्मा,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रवीण,अनु0जाति/जनजाति के अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष,किसान मोर्चा अध्यक्ष,कार्यक्रम के संयोजक श्री अभिषेक त्रिवेदी,सह संयोजक श्री मनोज मिश्रा, श्री पुष्पराज पटेल सहित मोर्चे के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता व संबंधित उपस्थित रहे ।