
– काली पट्टी बांधकर व्यापारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन जताया ।

– भ्रष्ट मंडी निरीक्षक के स्थानांतरण को लेकर व्यापारी संगठनों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी ।

– व्यापारियों ने मंडी सचिव इन्द्र कुमार व मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह का पुतला दहन किया ।
– जब तक भ्रष्ट मंडी सचिव व निरीक्षक का स्थानांतरण नहीं किया जाता धरना समाप्त नहीं होगा – अध्यक्ष आनंद कुमार
– स्थानांतरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी,कई अन्य संगठनों ने दिया समर्थन ।
बिन्दकी/फतेहपुर । मंडी सचिव व मंडी निरीक्षक को लेकर चल रहे व्यापारियों के धरने के तीसरे दिन आज नवीन गल्ला मंडी परिसर में व्यापारियों ने मंडी सचिव इन्द्र कुमार व मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह का पुतला दहन कर विरोध जताया ।
मालूम हो कि बीते तीन दिनों से इन दोनों कर्मचारियों को हटाने के लिए एक दर्जन व्यापारिक संगठनों द्वारा धरना दिया जा रहा है । गल्ला मंडी बिन्दकी में तैनात मंडी सचिव इन्द्र कुमार व मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह के खिलाफ मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति व गल्ला व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे धरने के समर्थन में बीते दिन लघु उद्योग भारती फतेहपुर,व्यापार मंडल कंछल गुट,आदर्श व्यापार मंडल,जन उद्योग व्यापार मंडल व सर्राफा बाजार मिलर्स सहित कई संगठन में आ गए हैं और व्यापारियों के आंदोलन ने जोर पकड लिया है ।
आज मैरिज हाल एंड लान एसोसिएशन,फोटो ऐंड वीडियो कैमरा एसोसिएशन,किराना मर्चेंट एसोसिएशन,वर्तन क्राकरी ऐंड फाइबर एसोसिएशन,पेंट्स ऐंड हार्डवेयर एसोसिएशन,वितरण ऐंड फेरी एसोसिएशन,मशीनरी ऐंड आटो पार्ट्स एसोसिएशन ,टेंट लाइट एंड म्यूजिक एसोसिएशन,ई-रिक्सा एसोसिएशन व साइकिल ऐंड रिपेयरिंग एसोसिएशन ने भी समर्थन की घोषणा कर दिया है । दो दर्जन से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के समर्थन के बाद आंदोलन का विस्तार होता जा रहा है । व्यापारियों की मांग है भ्रष्ट मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह व मंडी सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाकर नए मंडी सचिव व निरीक्षक की तैनाती की जाए । इस मांग से सम्बन्धित एक ज्ञापन व्यापारियों ने धरने के पहले दिन उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा को देकर मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह व मंडी सचिव इन्द्र कुमार को हटाए जाने की मांग की थी । व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के अनुसार छह माह पूर्व भ्रष्टाचार के आरोप में इस मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह को यहां से हटाया गया था ।जिसे पुनः फिर नवीन गल्ला मंडी बिंदकी में तैनात कर दिया है ।
व्यापारी संगठन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता का कहना है कि अगर इस भ्रष्ट मंडी निरीक्षक को हटाया नहीं गया तो आंदोलन और वृहद होगा ।
व्यापारी संगठनों की अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की खबर पर बीते दिन DDA प्रयागराज कुल भूषण वर्मा व उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा धरना स्थल पर पहुंचे थे और मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह व मंडी सचिव इन्द्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था । किंतु व्यापारी संगठनों ने धरना समाप्त नहीं किया । संगठनों का कहना है कि जब तक मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह व मंडी सचिव इन्द्र कुमार को स्थानांतरित कर कार्यवाही नहीं की जाती है । तब तक यह आंदोलन खत्म नहीं होगा । धरने के दौरान व्यापारी एकता के गगन भेदी नारे बाजी करते रहे और मंडी सचिव इन्द्र कुमार व मंडी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह का पुतला दहन किया । धरने स्थल में बड़ी संख्या में व्यापारी आज तीसरे दिन भी डटे हुए हैं । अगर व्यापारियों की मांग पर कार्यवाही शीघ्र नहीं होती है तो यह आंदोलन और उग्र हो सकता है ।
क्योंकि व्यापारी संगठन जब तक मंडी सचिव व मंडी निरीक्षक का स्थानांतरण नहीं हो जाएगा अपनी जगह से हिलेंगे नहीं ।
इस मौके पर व्यापारी नेता राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया,रवि गुप्ता (गौरव) गोविन्द बाबू टाटा,वेद प्रकाश गुप्ता,लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर,मुनेंद्र तिवारी,भूपेंद्र उमराव,शिवम् गुप्ता,जय कुमार साहू,उमाशंकर वर्मा,अरविंद वर्मा,निर्मल गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता,प्रेम बाबू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।