
कानपुर । एमएस बिल्डर्स एसोसिएशन के चुनाव होटल गगन प्लाजा माल रोड मे संपन्न हुए । जिसमें पहले नॉमिनेशन के फॉर्म भरे गए फिर उसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया हुई जिसमें किसी ने नाम वापसी नहीं लिया । जिन लोगों के जिस जिस पोस्ट पर नॉमिनेशन भरे थे । उन्हीं पोस्ट पर निर्विरोध चुन लिए गए ।
जिसमें चेयरमैन रतन पांडे जी कालीचरण पांडे जी कंपनी सेक्रेटरी नवीन कुमार यादव पी के इंटरप्राइजेज,ट्रेजर परविंदर सिंह संधू जीएस संधू एंड कंपनी से जिसमें की कार्यकारिणी के 21 सदस्य हैं । सभी सदस्य 2023 से लेकर 2025 तक रहेंगे और जितने सदस्य निर्विरोध चुने गये ।
उन सबका प्रवीण महाना जी ने फूल माला डालकर स्वागत किया वरिष्ठ ठेकेदार कुलवंत सिंह खालसा जो कि ऑल इंडिया रामगढ़िया बोर्ड के यूपी और उत्तराखंड के चेयरमैन है उनका स्वागत माला और सिरोपा पहनाकर किया गया बाद में ट्रेजरर परविंदर सिंह संधू जी ने अपना सारा लेखा-जोखा बताया चेयरमैन रतन पांडे जी ने सबका सम्मान करके धन्यवाद दिया ।