
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की रात को हुई लूट का महाराजपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है । जानकारी के मुताबिक बीते रविवार रात राकेश कुमार पासवान के साथ अज्ञात लोगों द्वारा कट्टे की बट मार कर घायल करके 70000 रुपये लूट की घटना का अंजाम दिया ।
पीड़ित ने घटना की शिकायत महाराजपुर थाने में की जिसके बाद महाराजपुर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई । डीसीपी पूर्वी रवीन्द्र कुमार के दिशा-निर्देश के बाद लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई । महाराजपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
उन्होंने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम राहुल उर्फ अर्जून पुत्र गंगासागर निवासी चुन्नीलाल का हाता थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष और मोहित पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी 116 बी बीबीपुर थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई ।
अभियुक्तों के पास से 32 हजार रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ है । वही महाराजपुर पुलिस ने अभियुक्तों की गिरप्तारी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है ।