
फतेहपुर । मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन 08 जुलाई को किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्री रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा प्रतितोष अधिकरण, फतेहपुर के दिशा निर्देशन में 08 जुलाई 2023 को मोटर दुर्धटना प्रतिकर वादो की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
उक्त लोक अदालत में समस्त इंश्योरेन्स कम्पनी के मैनेजर एवं लीगल एडवाइजरो से अपेक्षा है कि मोटर दुर्घटना वादो से सम्बन्घित मामलो को अधिक से अधिक 08 जुलाई 2023 को आयोजित विशेष लोक अदालत में नियत कराये एवं उक्त विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री-ट्रायल बैठक 17 जून 2023,24 जून 2023,30 जून 2023,04 जुलाई 2023 एवं 06 जुलाई 2023 में चिन्हित मामलो को अधिक से अधिक निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण में उपस्थित हो एवं आने वाली समस्त विवादो में समस्याओ का निराकरण हो सके । जिससे अधिक से अधिक से अधिक मामलो का निस्तारण हो सके और विशेष लोक अदालत का सभी लाभ आम जन मानस को हो सके ।