कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय राजनीति से जुड़े एक मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है ।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इन दिनों अपने दस दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं । जहां वह भारतीय मूल के लोगों,छात्रों और पेशेवरों से बात कर रहे हैं ।
इस दौरान राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि ‘यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से रूस से भारत के रिश्ते विवादों का विषय बने हैं । कांग्रेस इन संबंधों और इस स्थिति को कैसे संभालती ?’
इस पर राहुल गांधी ने बेहद बेबाकी भरे अंदाज़ में कहा, “मुझे नहीं पता कि आपको मेरा जवाब पसंद आएगा या नहीं । लेकिन मुझे लगता है कि हमारी प्रतिक्रिया भी बिल्कुल वैसी ही होती जैसी बीजेपी की रही है । हमारा रूस के साथ एक ऐसा रिश्ता है, जिसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता । ऐसे में हमारी नीति भी व्यापक रूप से मिलती-जुलती होती ।“
इसके बाद राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से भारत और रूस के संबंधों में किसी तरह का बदलाव आया है ।
इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि कुछ बदलाव आया होगा । लेकिन रूस के साथ हमारा ऐतिहासिक संबंध रहा है । हम उनसे हथियार ख़रीदते हैं । ऐसे में उस तरह के कारण भी हैं । ऐसे में मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस सरकार का रुख़ रूस को लेकर बीजेपी से बहुत अलग होता ।”