
कानपुर । आरपीएफ व सचेंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन शातिर चोरों को रफ्तार किया पुलिस ने शातिर चोरों के पास से 8 काउंटर वेट प्लेट बरामद कर थाने लाई और शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की गई ।
विद्युत कार्यकारी अविनाश कुमार ने एक जून को अज्ञात चोरों द्वारा रेलवे के बिजली खंभे के काउंटर वेट काटकर चोरी कर ले जानें के संबंध में सचेंडी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था ।इस दौरान पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शातिर चोरों की तलाश कर रही थी ।
सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि एक जून को विद्युत कार्य कारी अविनाश कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और शातिर चोरों की तलाश की जा रही थी । बीते सोमवार की देर रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चार शातिर चोर ग्राम रेवरी अड्डे के पास ऑल्टो कार में चोरी किए गए 8 काउंटर वेट प्लेट रखे हुए है वह बेचने की फिराक में हैं देर ना की जाए तो शातिर चोरों को पकड़ा जा सकता है ।
जिसके उपरांत सचेंडी भीम सेन चौकी प्रभारी समर सिंह, उप निरीक्षक कपिल कुमार,आरपीएफ निरीक्षक वी के यादव, उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह प्रभारी एस ओ जी वेस्ट मय हमराहियों सहित बताए हुए स्थान पर पहुंचे जहां पुलिस को देख शातिर चोर भागने लगे इस दौरान पुलिस ने शातिरों को घेरा बंदी कर दबोचा वहीं एक शातिर रात्रि का समय होने के कारण मौके से फरार हो गया ।
पकड़े गए शातिरों ने अपना नाम दीपूपाल,देवी प्रसाद निवासी गुजैनी,सत्यदेव गुप्ता निवासी गोविंद नगर बताया । इस दौरान पुलिस ने शातिर चोरों के पास से रेलवे लाइन से चोरी किए गए काउंटर वेट 8 प्लेट और घटना में प्रयोग की जाने वाली ऑल्टो कार बरामद कर जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की गई ।