
बिन्दकी/फतेहपुर । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने आज अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में दिया ।
पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष/प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल,जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश व जिला महामंत्री प्रवेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सफाई कर्मचारियों की सात सुत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने यह प्रदर्शन किया है । जिसका ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को उपजिलाधिकारी बिन्दकी के माध्यम से दिया गया है । लेकिन उपजिलाधिकारी की उपस्थिति न होने के कारण स्टोनो उमेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में पंचायती राज सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाए । सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति की जाए । सफाई कर्मचारियों को 1900 पे ग्रेट का लाभ दिया जाए । ग्राम पंचायत अधिकारियों के होने वाले चयन में 20 प्रतिशत पद को सुरक्षित कर सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति की जाए । सफाई कर्मचारियों का पद नाम “पंचायत सेवक” किया जाए । पैरोल व्यवस्था समाप्त कर अन्य विभागों की भांति विभाग द्वारा वेतन आहरित किया जाए । पुरानी पेंशन व्यवस्था पूर्व की भांति बहाल की जाए ।
सात सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए । सफाई कर्मचारी संघ के नेताओ ने यह भी कहा है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष बाबू लाल पाल,जिला मंत्री प्रवेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश पाल,अमर सिंह तहसील अध्यक्ष,मनोज पटेल,अरविंद,संतोष,मोतीलाल,श्री चंद्र,अतुल पटेल,शिवपाल,जयमोहन बाल्मिकी,रमेश, सुरेंद्र पाल ,महेश गौतम ,रमेश चंद्र के अलावा विकासखंड मलवां,खजुहा,देवमई ,अमौली के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।