
फतेहपुर । जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के घासी का पुरवा मजरे दयालपुर गांव में एक बच्ची छत पर खेल रही थी तभी अचानक छत पर आए बंदरों के झुंड ने बच्ची पर हमलावर हो गए बच्ची अपने बचाव में छत से नीचे कूद गई । जिससे उसके दोनों पैर गम्भीर रूप से क्षति ग्रस्त हो गए । तुरंत परिजन बच्ची को लेकर इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घासीपुरा मजरे दयालपुर गांव निवासी संजय सिंह की 11 वर्षीय पुत्री रितु उर्फ किटू छत पर खेल रही थी । तभी अचानक छत पर बंदरों का झुंड आ गया । छत पर खेल रही बच्ची पर हमलावर हो गया । बंदरों से बचने के लिए छत से नीचे छलांग लगा दिया जिसके चलते उसके दोनों पैर की एड़ी क्षतिग्रस्त हो गई ।
घायल अवस्था में इलाज के लिए हुसेनगज सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने चोट गंभीर देख उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे हैं ।