
फतेहपुर । जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले में एक किशोरी बिजली के बोर्ड में प्लक लगा रही थी । तभी करंट की चपेट में आकर झुलस गई । तुरन्त परिजन किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी स्वर्गी पप्पू कुरैशी की 14 वर्षीय पुत्री सहाना घर में लगे बिजली के बोर्ड में प्लक लगा रही थी । तभी वह बिजली के करेन्ट की चपेट में आने से झुलस गई । जिसको तुरन्त परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर किशोरी को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं ।