
फतेहपुर । जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बजरंगापुर मोड़ के समीप एक बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया । रिक्सा पलटने से रिक्से पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । महिला को घायल अवस्था मे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेमौरा गांव निवासी कल्लू प्रसाद के परिवार के कुछ लोग सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले में रहते है । आज वह सभी लोग बैटरी रिक्से पर सवार होकर अपने गाँव सेमौरा जा रहे थे । जब उनका रिक्सा बजरंगापुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया । जिसमें कल्लू प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी ननकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । उनको इलाज के लिए हुसैनगज सीएचसी पहुंचाया गया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया । वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं ।