
फतेहपुर । जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 पर एक बाइक सवार अपनी बहन और भांजे को बाइक पर सवार कर शहर आ रहा था । जब वह सुल्तान नगर एनएच 2 पर पहिंचा तभी एक नाबालिग बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया । जिससे बाइक चालक व बच्चा मामूली चोटिल हुए पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । तुरंत घायलों को इलाज के लिए स्थानीयों ने बैटरी रिक्से पर सवार कर जिला अस्पताल पहुंचाया ।
जानकारी के अनुसार हथगांम थाना क्षेत्र के अम्लिहा पाल गांव निवासी हंसराज का 24 वर्षीय पुत्र अंकित अपनी 22 वर्षीय बहन रश्मि पत्नी शिव सिंह व डेढ़ वर्षीय उसका पुत्र गुड्डू को बाइक पर सवार कर फतेहपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पर बहन को सवार करने आ रहा था । जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर एनएच 2 पर पहुंचा तभी सामने से आए ।थरियांव थाना क्षेत्र के चक मुगल गांव निवासी दल्लू के 12 वर्षीय नाबालिग पुत्र दीपू ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया । जिससे बाइक चालक अंकित उसका भांजा गुड्डू मामूली रूप से चोटिल हुए हो गए ।
वही बाइक पर बैठी उसकी बहन रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गई । सभी घायलों को स्थानीयों ने बैटरी रिक्शे पर सवार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं ।