
– चार आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज
फतेहपुर । जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव में विगत दिनों जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों ने एक वृद्ध महिला को कुँए में फेंक दिया । जिसकी मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज लिया ।
थाना क्षेत्र के एकडला गांव निवासी राजाराम सोनकर ने मंगलवार को सुबह किशनपुर थाना में तहरीर देते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही राकेश पुत्र बचऊ, सतेंद्र पुत्र हरिमोहन,राम किशोर पुत्र कल्लू,राजू पुत्र रामभवन ने बीते 4 जून को मेरी 58 वर्षीय पत्नी चौबी देवी को कुँए में फेंक दिया था जिसकी जानकारी होते ही पुलिस की मदद से चौबी देवी को कुँए से निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजवा दिया गया था । जहां पर पैसे के अभाव में पत्नी को सोमवार अस्पताल से घर ले आए । जिसकी मंगलवार को सुबह चौबी देवी की घर में मौत हो गयी और तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
थाना अध्यक्ष जेपी शाही ने बताया पीड़ित परिवार की मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया गया ।