
कानपुर । प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जीटी रोड में एक व्दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमें 17 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया तथा 1408 अभ्यार्थी शामिल हुये जिसमें से 338 अभ्यार्थी चयनित किये किये गये ।
रोजगार मेले का उद्घाटन वार्ड 64 सर्वोदय नगर के पार्षद श्री नीरज बाजपेई ने किया सहायक निदेशक सेवा० एस० पी० व्दिवेदी ने बताया कि मेले में आर एसपीएल प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर में -4 श्रेया एल ई डी बल्ब मैनुफैक्चरिंग प्लांट एण्ड मैनेजमेंट सर्विस में-11,एन आर जे इलेक्ट्रिक,मोटर व्हीकल प्रा लि,कानपुर में -34,लेयान ग्लोबल लि (रेड चीफ)कानपुर में -7,हाडाआटो मैनेजमेंट सर्विस में-60 ब्राइटफ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा लि में-17 संजीवनी आयुर्वेदिक में 64,निमसन हर्बल इन्डिया प्रा लि में-10,शिवांगनीलाजिस्टिक प्रा लि में -6 मैन कांइन्ड हेल्थकेयर सर्विस में -17 पेटीएम -26,कैरियर ब्रिज स्किल सायल्यूशन प्रा लि -13,एल आई सी कान चेम्बर कानपुर में -11 राधे इन्टरप्राइजेज कानपुर में -11,पीपल ट्री ऑनलाइन में-9,एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस कानपुर में -19,विप्रो इलेक्ट्रिक सर्विस में -19 अभ्यार्थी चयनित किये गये ।
मेले में आर एस भारतीय उप निदेशक सेवायोजन कानपुर, एंवसुश्री प्रिया गौतम,सहायक रोजगार,सहायता अधिकारी भी उपस्थित थी ।
के डी शुक्ला,सेवानिवृत्त सहायक निदेशक (सेवा योजन) के व्दारा अभ्यर्थियों का कैरियर काउन्सिल की गयी ।