
फतेहपुर । जी-20 के अंतर्गत जनभागीदारी निपुण भारत मिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 डिजिटल लर्निंग संगोष्ठी सम्मान समारोह में शिक्षा निदेशक गणेश कुमार द्वारा देवमई विकासखंड ग्राम मुरारपुर प्राइमरी विद्यालय की प्रधान शिक्षिका गीता यादव को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था । जिसमें फतेहपुर जनपद के मुरारपुर राजकीय प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव भी शामिल हैं ।
इस संगोष्ठी सम्मान समारोह में शिक्षा निदेशक गणेश कुमार के साथ डायट प्रधानाचार्य लखनऊ सहायक शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह , वरिष्ठ डायट प्रवक्ता सुनील सिंह ,अब्दुल मुबीन सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा आई हुए शिक्षकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । मालूम हो कि मुरारपुर प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता यादव को अब तक अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं ।