
कानपुर,03 जून : श्रम विभाग के फर्जी अभिलेख स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नादरी बाजार स्वरूप नगर से वैयक्तिक ऋण हेतु आवेदन करने वाले अजय पाल के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु अपर श्रमायुक्त एस.पी. शुक्ला द्वारा पत्र भेजकर थानाध्यक्ष काकादेव से कार्यवाही करने का अनुरोध किया है ।
यह जानकारी अपर श्रमायुक्त कार्यालय सर्वोदय नगर के अपर श्रमायुक्त एसपी शुक्ला ने दी ।
उन्होंने बताया कि विगत माह 31 मई को फर्जी तरीके श्रम विभाग का कर्मचारी बताकर फर्जी अभिलेख लगाकर अजय पाल नामक व्यक्ति ने वैयक्तिक ऋण प्राप्त करने हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नादरी बाजार स्वरूप नगर के शाखा प्रबंधक को आवेदन किया था । उसमें ऋण प्राप्त करने हेतु लगाए गए अभिलेख फर्जी थे । अपर श्रमायुक्त ने बैंक के शाखा प्रबंधक को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे कार्यालय में अजय पाल नाम का कोई व्यक्ति ने किसी भी पद पर कभी भी कार्य नहीं किया है उसके द्वारा लगाए गए अभिलेख फर्जी हैं ।
उन्होंने थानाध्यक्ष काकादेव को शिकायती पत्र भेजकर अजय पाल नामक व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने का पत्र दिया है ।