
जहानाबाद-फतेहपुर,03 जून : नगर पंचायत कोडा जहानाबाद ने मास्टर प्लान-1 के तहत उत्तर दिशा का पानी निकासी हेतु अप्रैल 2016 में एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बाकरगंज तालाब से नहर साइफन तक 810 मीटर नाला निर्माण हेतु यूपी जल निगम इलाहाबाद को टेंडर दिया था । जिस पर कार्यदाई संस्था ने 510 मीटर नाला बना कर कार्य बंद कर दिया और रिवाइज स्टीमेट के नाम पर अतिरिक्त धन की मांग की थी ।
जिस पर क्षेत्रीय सभासद महेश कुमार चौरसिया ने कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी से शिकायत कर नाला पूर्ण कराने की मांग की थी ।
कारागार राज्यमंत्री की पहल पर जिलाधिकारी ने कार्य दाई संस्था को फरवरी 2021 को बैठक कर 2 माह के अंदर नाला का कार्य पूर्ण करा कर गठित समिति से जांच कर अतिरिक्त धन का भुगतान नगर पंचायत को करने का निर्देश दिया था और कार्य शुरू करने पर कार्यदाई संस्था पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश दिया था । जिस पर कार्य दाई संस्था ने कार्य शुरू किया था लेकिन 6 माह बीतने के बावजूद भी मात्र 25 मीटर नाला का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ कर चले गए थे ।
जिस पर पुनः सभासद महेश चौरसिया की पहल पर कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने जिला अधिकारी से निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया था ।
जिस पर आज राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर विवादित नाले की जगह का मौका मुआयना कर पुलिस बल के साथ विवाद का पटाक्षेप कर जेसीबी से नाला की खुदाई कराकर कार्यदाई संस्था को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया ।
इस दौरान लेखपाल बृजेंद्र सिंह,सुनील कुमार कानूनगो, अजय मिश्रा व कस्बा इंचार्ज रोहित कुमार ,अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह, सभासद महेश चौरसिया, लिपिक राघवेंद्र सिंह व पुलिस बल,नगर पंचायत कर्मचारी लोग उपस्थित रहे ।