
फतेहपुर,03 जून : जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने वृहस्पतिवार को गेंहू क्रय क्रय केंद्र विपणन शाखा थरियांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसवा का औचक निरीक्षण किया ।
उन्होंने गेंहू क्रय केन्द्र में किसानों द्वारा डम्प किये गए गेंहू को देखा और उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि डम्प किये गए गेंहू का सत्यापन किया जाए ।
डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि केन्द्र में प्रतिदिन क्षमता के अनुसार तौल करके सुरक्षित रखे और एफसीआई को भेजवना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसवा में प्रसव कक्ष, डियूटी चार्ट,उपस्थिति रजिस्टर एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन कक्ष को देखा ।
कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी ली गयी जिसमे टीम द्वारा बताया गया कि आज अभी तक 14 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है ।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 टीकाकरण करने के उपरांत लगभग आधा घंटा तक लोगो को रोके के उपरांत जाने दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगो के वैक्सीनेशन के उपरान्त किसी भी दशा में वैक्सीन वेस्टेज न हो ।
कोविड हेल्प डेस्क में कोरोना की जांच एवं महिलाओं में एनीमिया की जांच कर दवा का वितरण किया जा रहा था । स्वास्थ्य केन्द्र में साफ सफाई ठीक पायी गयी । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, डिप्टी आरएमओ रमेश श्रीवास्तव, एमओवाईसी डॉ० अनुपम कुमार, एमओ डॉ० कुमार आनंद सहित किसान एवं चिकित्सक उपस्थित रहे ।