
फतेहपुर,03 जून : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के रिक्त पदों पर निर्वाचन सकुशल सम्पादित कराने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की । उन्होंने कहा कि समस्त विकास खंडो में सदस्य ग्राम पंचायत के 3832 एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के 02,पुनर्मतदान क्षेत्र पंचायत सदस्य के 02 एवं पुनर्मतदान ग्राम पंचायत सदस्य के 06 रिक्त पदों पर नामांकन 06 जून 2021 को होगा । खंण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदन फार्म रजिस्टर एवं बिक्री काउंटर कक्ष बना ले । जिन व्यक्तियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन किये गए है उनका समय से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करे ।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूर्व की भाँति बहुत छोटा है परंतु अधिकारीगण निर्वाचन को छोटा न समझकर मेहनत एवं लगन के साथ चुनाव सम्पन्न कराये ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने कहा कि पंचायत चुनाव में एडीओ पंचायत,सेक्रेटरी की भूमिका बहुत अहम होती हैं सक्रिय होकर ग्रामो को संगठित करके नामांकन करवाना सुनिश्चित करे ।
इस अवसर पर तहसीलदार बिन्दकी,खागा,परियोजना निदेशक डीआरडीए ए०के० निगम,जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी जोगेन्द्र सिंह सहित समस्त खंण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।