
फतेहपुर,03 जून : अहिल्याबाई होल्कर की 296वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई । वक्ताओं ने उनके द्वारा सनातन धर्म के प्रति आस्था तथा 1008 मंदिर का जीर्णोद्धार के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया वक्ताओं में डॉ० ओम प्रकाश पाल ने अहिल्या बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने सनातन धर्म के लिए तमाम योगदान दिए हैं । उदाहरण के स्वरूप पर उन्होंने 1008 मंदिरों के जीर्णोद्धार सहित समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के प्रति उनकी आस्था के बारे में विस्तार से बताया ।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह सूर्यवंशी, ग्राम प्रधान अमलेद्र कुमार पाल,इंद्रपाल पाल, सुरेश पाल, सभासद इंद्रपाल गुप्ता आदि मौजूद थे । कार्यक्रम कस्बे के बिहारी जी विद्या मंदिर चौक में संपन्न हुआ ।