
– सरकार के नौ साल पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने के जुटे बड़ी संख्या में लोग
फतेहपुर । सेवा सुशासन व जनकल्याण के लिए कटिबद्ध देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज भाजपा द्वारा आईटीआई मैदान में सम्मेलन आयोजित किया गया ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उपस्थित रहे । श्री निशंक ने कहा कि 2014 से पूर्व और वर्तमान में 9 वर्षो से लगातार हो रहे जनकल्याणकारी फैसलों और योजनाओं के दम पर भारत आन्तरिक व वाह्य रूप से समृद्धशाली हुआ है । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोंच के चलते देश भर में आर्थिक रूप से असहायों व कमजोरों के निशुल्क जन-धन खाते खुलवाए गये ,तो विपक्षी दलों ने हाहाकार मचा दिया ।क्योंकि उन्हें डर सताने लगा कि अब वह गरीबों की योजनाओं में डांका कैसे डालेंगे । क्योंकि अब तो गरीब का हक बिना भेदभाव के उसके बैंक खाते में सीधे और सुरक्षित पहुंचेगा । मोदी जी द्वारा किसानों की आय दोगुनी कैसे हो इसको लेकर चिंता की, नीम कोटेड यूरिया, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं को धरातल पर संचालित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की छवि माफियाओं की करतूतों से कलंकित थी पूर्व की सरकारें माफियाओं को संरक्षित कर वोट बैंक की राजनीति करने में नहीं हिचकिचाती थी पर आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में गुंडे माफियाओं का अता पता नहीं है । वहीं उत्तर प्रदेश का गौरव प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर दिब्य भब्य मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है और वह दिन दूर नहीं जब श्री कृष्ण जन्मस्थली पर भी भब्यता नजर आयेगी ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विश्व भयावह महामारी से जूझ रहा था और बड़े समृद्धशाली देशों में मौतों का आंकड़ा बढ रहा था ।
तब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशलतापूर्वक नेतृत्व ने हमें दिशा दी । हमने वैक्सीन का ईजाद ससमय किया और देश वासियों को फ्री में वैक्सीन लगवाया, कोरोना काल में जब विपक्षी दलों के लोग अपने घरों में दुबके हुए थे तब भाजपा का एक एक कार्यकर्ता सेवार्थ सड़कों पर था ।
हम आज आपके बीच मोदी के 9 वर्षों में किये गये जन कल्याणकारी योजनाओं के पूर्ण सफल होने पर आज उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में आये हैं ।
सम्मेलन में उपस्थित बिहार राज्य से राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे गांव गरीब किसान मजदूर उत्थान के कार्यों का उल्लेख किया गया ।केन्द्रीय मंत्री दीदी साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा फतेहपुर 2014 से पूर्व काफी पिछड़ा हुआ था । लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते अब 9 वर्षो में फतेहपुर बहुत बदल चुका है ।
2014 से पहले स्वयं सहायता समूहों की संख्या 3000 थी ।वहीं वर्तमान में 1 लाख 36 हजार बहनें स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं । पहले जनपद में 31 हजार लोगों को आवास दिये गये । जिनमें 5 हजार अपूर्ण थे ।लेकिन अब तक जनपद में 1 लाख 12 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पक्की छत मुहैया कराई गई है । केन्द्रीय विद्यालय,मेडिकल कॉलेज,गांव गांव शुद्ध जलापूर्ति को लेकर पानी की टंकी,निशुल्क राशन वितरण के साथ ही अनगिनत योजनाएं धरातल पर संचालित हैं ।
जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सांसद शम्भू शरण पटेल,साध्वी निरंजन ज्योति को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया । वहीं जिला पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का विशालकाय पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया ।
इस मौके पर जिला प्रभारी रामकिशोर साहू,विधायक कृष्णा पासवान जी,राजेंद्र पटेल,विकास गुप्ता,जयकुमार सिंह जैकी, अभय प्रताप सिंह,रणवेन्द्र प्रताप सिंह,विक्रम सिंह, राधेश्याम गुप्ता, मनोज शुक्ला, प्रभुदत्त दीक्षित, दिनेश बाजपेई,प्रमोद द्विवेदी,पुष्पराज पटेल,नीरज सिंह,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,उदय लोधी,अर्चना त्रिपाठी,अपर्णा सिंह गौतम,मनोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, नीरज बाजपेई,मधुराज विश्वकर्मा,आनंद मान सिंह,आदित्य त्रिवेदी, अमित तिवारी, अभिजीत भारती, आलिख खां सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे ।