
कानपुर । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश सुवाडोर के नेतृत्व में पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने गांधी प्रतिमा फूलबाग में 19 जून 2023 दिन सोमवार को एकत्रित होकर स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पुरानी पेंशन बहाली व विभागीय सेवा नियमावली बनवाने एवं कैस लैस चिकित्सा काडॆ बनाने की नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों,सफाई कर्मचारियों के पेरोल पर ग्राम पंचायत अधिकारियों के हस्ताक्षर पूर्ण रूप से खत्म किए जाएं । सफाई कर्मचारियों को 1800 ग्रेड -पे के स्थान पर 1900 ग्रेड -पे दिया जाए, निर्वाचन ड्यूटीयों का मानदेय/पैसा दिया जाए,सफाई कर्मचारियों की बहन बेटियों की शादी के लिए विभाग से दस लाख रुपए तक कि अग्रिम ऋण दिया जाए,आदि मांगों को लेकर ए०एस०पी,मुन्ना सिंह राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,राजू बाल्मीकि सदस्य – दिशा राज्य स्तरीय समिति उत्तर प्रदेश सरकार,राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष राज्य कमॆचारी संयुक्त परिषद् कानपुर को ज्ञापन सौंपा । जिसमें जिला कार्यकारिणी के राजेश शुक्ला जिला प्रभारी, राजू टेकला,जिला कायॆवाहक अध्यक्ष,बृजेश कटियार महामंत्री, कोषाध्यक्ष लालता प्रसाद,पूर्व अध्यक्ष अटल पाल,बिल्हौर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सैनी, हीरालाल महामंत्री, राज कुमार शमाॆ कोषाध्यक्ष, शिवराजपुर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष हरमोहन सिंह यादव,कोषाध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र लोहिया, जोगेन्द्र भारती महामंत्री, जितेन्द्र कोषाध्यक्ष, महामंत्री शिवकुमारी, गोपाल बाल्मीकि व राजेश तिलकधारी,अनिल पाटिया व त्रिभुवन सिंह , निमॆल,मनोज सागर,कमल बाल्मीकि, संजय भारती,प्रदीप कुमार, मोहनी,देवी प्रसाद,बृजेश कुमार,रंजना,संतराम,लाखन सिंह, संतोष कुमार, निश्चल, धीरेन्द्र,अवधेश पाल,करन,श्याम बाबू ,सवॆश कुमार सोनकर,कपिल कश्यप,रीना,मामता,मोहनी समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।