
फतेहपुर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश की अंतिम तिथि 03 जुलाई है ।
यह जानकारी देते हुए आशीष कुमार केसरवानी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिविल लाइन फतेहपुर ने बताया कि जनपद के राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एन0सी0वी0टी0/ एस०सी०वी०टी० पाठ्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे व्यवसायों में अगस्त-2023-24 में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 09 जून 2023-03 जुलाई 2023 की रात्रि 12 बजे तक आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन चल रहे हैं ।
आवेदन के लिए निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अभिलेखों की आवश्यकता है –
√ हाईस्कूल की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र (मैकेनिक ट्रैक्टर)/कक्षा -08 की मार्कशीट (स्वीइग टेक्नोलॉजी), मूल निवास प्रमाण पत्र ।
√ जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,फोटो स्कैन किया हुआ ।
√ हस्ताक्षर स्कैन किया हुआ ।
√ ईमेल आई डी, प्रवेश हेतु आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, पिछडा वर्ग 250/ रूपये एवं अनूसूचित जाति अनूसूचित जनजाति 150/रूपये है ।