
फतेहपुर 04 जून : पिछड़ा वर्ग के बेरोजगारों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं ।
यह जानकारी देते हुए
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित “ओ” लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन संचालित है । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु “ओ” लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के संचालन हेतु जनपद स्तर पर भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से मान्यता प्राप्त संस्था ही अपना आवेदन कर सकती है, जनपद की ऐसी इच्छुक संस्थाएं अपना ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट-backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov पर 10 जून से 17 जून तक अपना आवेदन कर सकती है है । तदोपरान्त हार्डकॉपी समस्त अभिलेखों सहित उपलब्ध संसाधनों का विवरण निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 इन्दिरा भवन लखनऊ में निर्धारित समयावधि तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।
प्रशिक्षण देने हेतु इच्छुक संस्थाएं विस्तृत जानकारी के लिए उल्लिखित वेबसाइट का अवलोकन अथवा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का तयर्यालय विकास-भवन फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते है ।