
फतेहपुर,05 जून : विकासखंड अमौली के रनूपुर गांव में उत्तम सेवा संस्थान द्वारा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई ।
मालूम हो कि उत्तम सेवा संस्थान ने टीकाकरण के लिए क्षेत्र के 4 गांव को गोद लिया है । टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रदेश के राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने किया ।
अभियान का शुभारंभ करने के बाद राज्य कारागार मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन एक सुरक्षा कवच है जिसे हर व्यक्ति को अपनाने की जरूरत है । पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए एकमात्र कवच टीकाकरण ही है । जिसे प्रत्येक व्यक्ति को कराना आवश्यक है जिससे हम कोरोना हरा सके ।
उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं को जीवन में उतारने की जरूरत है । इसके साथ ही टीका लगवाना मास्क का प्रयोग करना हाथों को सैनिटाइज करना तथा सामाजिक दूरी बनाए रखना हमारे जन जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत ही आवश्यक है ।
इस अभियान के दौरान राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के साथ ही उनके प्रतिनिधि कैलाश नाथ शर्मा, अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डाॅ.पुष्कर कटियार चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेम,ए एन एम संगीता चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।