
फतेहपुर : मण्डलीय गोष्ठी की पूर्व तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने किसानों को कृषि निवेश की उपलब्धता,खाद,बीज, फसली ऋण,किसान क्रेडिट कार्ड एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओ के अंतर्गत विगत वर्ष में आ रही समस्याओं पर विस्तृत समीक्षा की ।
नहरों की टेल फीडिंग के संबंध में जानकारी ली,अधिशाषी अभियंता नलकूप द्वारा बताया गया कि 13 टेल फीडिंग हो गई है ।
अधिशाषी अभियंता सिंचाई ने बताया कि निचली गंगा नहर की जरौली पम्प कैनाल की नहरों में 05 जून से पानी चलाया जाएगा ताकि किसान धान की नर्सरी तैयार कर सके ।
उन्होंने कहा कि जो नलकूप विद्युत व यांत्रिक दोष से बन्द है उन्हें समयबद्धता तरीके से सही कराकर चालू करने के निर्देश संबंधित को दिए ।
उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि आगामी समय को देखते हुए ट्रांसफार्मरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक ब्रजेश सिंह,अधिशाषी अभियंता सिंचाई,नलकूप,विद्युत सहित संबंधित उपस्थित रहे ।